It is fine, It will be fine.
सब ठीक होजाएगा
कहने में क्या जाएगा
कहो तोह
शायद ये सच होजाएगा
मानो तोह
वक्त बदल जाएगा
ऐसा भी क्या गम है
देखो तोह
तुम्हारे साथ हम सब है
अच्छा सोचने में, क्या जाएगा
विचार तोह करो
क्या होगा, कैसे होगा, कब होगा,
उलझनों में पड़के क्या मिलजाएगा
बस अब बहुत हुआ
एक और बार
खुदपे विश्वास आकरके तोह देखो
फिर लगजाओ मेहनत में
बस ठान लो तुम
अब सब ठीक होजाएगा।
Comments
Post a Comment